दुनिया के कोने-कोने में गर्व व सम्मान के साथ लहरा रहा तिरंगा: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया के कोने-कोने में गर्व और सम्मान के साथ हमारा तिरंगा लहरा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर विश्व भर में फैले देशवासियों को बधाई।

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत काल नए संकल्प और सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ने का अवसर है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने आजादी के अनगिनत क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजों की नींव हिलाने वालों के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ है।

इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!