मामा की आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनसहयोग से हुआ खिलौना संग्रहण
सिवनी, 25 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार सुपोषित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार किये जाने के प्रयास को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी सेवाओं की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाते हुये जन समुदाय से आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलौने पुस्तकें एवं अन्य सामग्री के सहयोग प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से विधायक सिवनी दिनेश राय मुनमुन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन, भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में आंगनवाड़ी के बच्चों हेतु उपयोगी सामग्रियों का संग्रहण हेतु नगर पालिका चौक से नेहरू रोड से होते हुये हाथ ठेला लेकर शुकवारी चौक तक बाजे गाजे एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस दौरान व्यापारी वर्ग एवं आम जनता द्वारा बढ़-चढ़कर मामा की आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए बाल सामग्रियाँ उत्साहपूर्वक प्रदाय की गई। साथ ही जिले की समस्त परियोजनाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरिमामयी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 01 गाड़ी भरकर खिलौने, किताबें, वस्त्र, आदि बच्चों के उपयोगी वस्तुओं का सहयोग नगरवासियों से प्राप्त हुये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार कार्यक्रम में जन सहभागिता के उत्साह को देखते हुये कार्यक्रम की निरन्तरता को बनाये रखने हेतु शीघ्र ही जिला कलेक्ट्रेट परिसर में खिलौना बैंक की स्थापना की जा रही है,


जिसमें सभी नागरिकों से इसी तरह सहयोग करने की अपील भी की है । नागरिकों से प्राप्त होने वाली समस्त सामग्रियों का वितरण आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया जावेगा।
हिन्दुस्थान संवाद