अविवादित संपत्ति के नामान्तरण और हस्तांतरण की सेवा हुई ऑनलाइन : अध्यक्ष श्री तिवारी
मंडल के 105 स्थायी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिया नियमितीकरण का लाभ
भोपाल, 26 अप्रैल।मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल ने अपने आवंटियों को कहीं से भी और कभी भी की तर्ज पर लोक सेवा गारंटी में एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर अविवादित संपत्ति का नामान्तरण (मृत्यु प्रकरण) और हस्तांतरण संबंधी सेवाओं का ऑनलाइन शुभारंभ किया। मंडल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि इन सेवाओं के ऑनलाइन हो जाने से भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण साथ भुगतान प्रक्रिया में भी पारदर्शिता आएगी।

आयुक्त श्री भरत यादव ने कहा कि “न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन” के तहत वर्ष 2016 से 105 स्थायी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है। अध्यक्ष श्री तिवारी ने सभी नियमित स्थापना में लिये गये कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि नियमितता का लाभ मिल जाने से इन कर्मचारियों को अन्य स्वत्वों के साथ अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता भी होगी।
अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था में आवेदक को अपना आवेदन मय आवश्यक दस्तावेज एवं देय शुल्क का भुगतान भी ऑनलाईन ही करना होगा। आवेदक अपने आवेदन की प्रगति का ऑनलाईन अवलोकन कर सकेंगे। उन्हें प्रत्येक सूचना अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर पर SMS से प्राप्त होगी।
गृह निर्माण मंडल की सीईओ श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने कहा कि आवंटी को अपना Digitally Signed प्रमाण-पत्र ऑनलाईन ही प्राप्त होगा। मंडल के अधिकारी सम्पूर्ण प्रक्रिया की सतत् निगरानी करेंगे। सुविधा के लागू होने से आवंटियों को मंडल कार्यालयों में अपने काम के लिये बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उक्त सभी सेवाओं हेतु मंडल की वेबसाईट www.mphousing.in पर उपलब्ध आवंटी पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :