बायर-सेलर मीट में सासंद एवं विधायक द्वारा ”सिवनी जम्बो सीताफल” के लोगो का किया गया विमोचन
सिवनी, 21 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा स्थानीय सीताफल उत्पादकों को अच्छा मूल्य दिलाए जाने एवं सिवनी में उत्पादित ”सिवनी जम्बो सीताफल” के क्रय-विक्रय एवं प्रचार-प्रसार हेतु विगत 20 अक्टूबर 2022 को जिले के छपारा विकासखंड के भूतबंधानी सीताफल क्लस्टर के खैरमटाकोल ग्राम में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (बायर-सेलर मीट) एवं सीताफल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 350 सीताफल के क्रेता, विक्रेता, कृषक, स्व-सहायता समूह सदस्य, सीताफल संग्राहक, जनपद अध्यक्ष छपारा श्री सदम बरकडे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता राबिन शाह, सरपंच श्री अवध लाल मरकाम, कृषि विश्वविद्यालय के प्रमंडल सदस्य श्री ओम ठाकुर, उपसंचालक कृषि श्री मोरिश नाथ, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महा प्रबंधक श्री रघुवीर उइके, कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी के वैज्ञानिक डॉ. निखिल सिंह, डॉ. जी.के.राणा, डॉ.के.के. देशमुख, श्री राजीव उइके, श्री श्याममिलन पांडे, श्री शमीम अंसारी, श्री श्याम ब्रम्हवंशी, श्री लालचंद धुर्वे, श्री रविशंकर बरमैया एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
बायर-सेलर मीट कार्यक्रम में सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन एवं सिवनी विधायक श्री दिनेश राय द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत ‘’सिवनी जम्बो सीताफल’’ के लोगो का विमोचन किया गया तथा सांसद डॉ बिसेन ने उपस्थित क्रेता-विक्रेता /कृषक बंधुओ से क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उत्पादित सीताफल के प्रचार-प्रसार कर स्थानीय स्तर पर प्रोसेसिंग के प्रयास किये जाने की बात कही। विधायक श्री राय द्वारा भी उपस्थित सीताफल क्रेता-विक्रेता एवं संग्राहकों को उनके ग्रामों एवं क्षेत्र में खाली जमीनों पर ज्यादा से ज्यादा सीताफल के पौधों का रोपण करें एवं किसान तथा संग्राहक संगठित होकर स्वयं बड़े- बड़े शहरों में सीताफल की मार्केटिंग करने की बात कही।
सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा भी ”एक जिला एक उत्पाद” के तहत चयनित सीताफल फसल के क्षेत्र विस्तार, उत्पादन, मार्केटिंग एवं प्रसंस्करण हेतु विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित किसान तथा संग्राहकों को सीताफल के पौध रोपण एवं प्रोसेसिंग हेतु प्रोत्साहित किया गया। डॉ.उपवंशी-वासेवार द्वारा कृषकों एवं उपस्थितजनों को उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर छोटी-छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु अपील की गई। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पी.एम.एफ.एम.ई. योजना अंतर्गत छोटी-छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापना हेतु प्रति परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। इसी तरह कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. राणा द्वारा भी सीताफल की तकनीकी खेती एवं सीताफल प्रसंस्करण की जानकारी भी प्रदान की गई।
उपस्थित अतिथियों द्वारा ग्राम में ही संचालित सीताफल विक्रय मंडी एवं सीताफल पल्प प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया गया। सांसद एवं विधायक द्वारा खैरमटाकोल में जल्द ही सीताफल विक्रय मंडी स्थापना का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान संवाद