योजना के स्वीकृति पत्र मिलने से लाड़ली बहनो के चेहरे खिले
सिवनी 06 जून । प्रदेश शासन की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 10 जून को एक हजार रूपये की राशि योजना में पंजीकृत पात्र महिलाओं के खाते में आना प्रारंभ हो जायेगी।

इसी क्रम में महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा योजना की पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर सम्मान सहित स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। स्वीकृति पत्र पाकर महिलाएं भी अत्यंत प्रसन्नित हैं तथा योजना से मिलने वाले लाभ के लिए प्रदेश शासन को धन्यवाद दे रही हैं।
follow hindusthan samvad on :