T.L.Meeting: समय सीमा बैठक सम्पन्न

सिवनी, 26 सितंबर।कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 26 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित सभी विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही। समय सीमा बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए शिविरों में प्राप्त आवेदनों के विरूध्द निराकरण एवं लंबित आवेदनों की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अभियान में चिन्हांकित सभी 33 योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों को योजना के लाभ से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को शिविरों के माध्यम से अनिवार्य रूप से लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित आवेदनों के निराकरण में भी गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आगामी दिवसों मे विभागवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए मंगलवार 27 सितम्बर को सभी गौ शाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा 29 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


कलेक्टर डॉ फटिंग आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की विकासखंडवार तथा निकायवार समीक्षा कर योजना के लाभ से छूटें शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए ग्रामवार विशेष केम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होनें निकायवार प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवास तथा किस्त के भुगतान स्थिति की भी समीक्षा कर सभी नगरपालिका अधिकारियों को नियमानुसार किस्तों के समय-समय मे भुगतान करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने उप संचालक कृषि से वर्तमान में फसलों की स्थिति तथा यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद उपलब्धता तथा रबी आदान व्यवस्था के संबंध में जानकरी ली। उन्होंने क्षेत्रवार बोई जाने वाली रबी फसलों के पूर्वानुमान तथा आवश्यक बीजों तथा खाद की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मूंग की उपार्जन, एक जिला एक उत्पाद तथा प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन गतिविधियों सहित अन्य कार्यक्रमों का भी विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरण समीक्षा करते हुए विभागवार लंबित 50 दिवस, 100 दिवस, 300 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!