स्वर्णकार समाज का नाम रोशन करने वाली मेघा और आयुशी हुई सम्मानित
सिवनी, 09 अक्टूबर। जिले के स्वर्णाकार समाज का नाम रोशन करने वाली बेटियो प्रतिष्ठित डाँक्टर मेधा प्रकाश सराफ और मेघावी विद्यार्थी बेटी आयुशी संजय सोनी को गौरव स्वर्णकार महिला समिति द्वारा स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष माने जाने वाले अजमीढ़ देव की जयंती पर सम्मानित किया गया।
गौरव स्वर्णकार महिला समिति ने रविवार को जानकारी दी कि स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष माने जाने वाले अजमीढ़ देव की जयंती बीते दिन गौरव स्वर्णकार महिला समिति द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम के शुरुआत में अजमीढ़ देव का पूजन अर्चन एवं आरती की गई। मुख्य अतिथि श्रीमती रितु प्रमोद दहीकर एंव कंचन सोनी का स्वागत महिला समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।कार्यकम की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए भजन और प्रसाद वितरण हुआ।कार्यक्रम में अध्यक्षीय उदबोधन में श्रीमती संजना सोनी ने अजमीढ़ देव की जीवनी पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम में छोटी बच्चियों दर्शयानी एवं एकांशी के द्वारा सुंदर नृत्य और महिला सदस्यों द्वारा गरबा किया गया।


बताया गया कि स्वर्णाकार समाज का नाम रोशन करने वाली बेटियो जिनमें डाँक्टर मेधा प्रकाश सराफ द्वारा कोरोना काल में की गई निस्वार्थ सेवा और समाज की मेघावी विद्यार्थी बेटी आयुशी संजय सोनी ने मास्टर इन इकोनॉमिक्स मे गोल्ड मेडल हासिल किया जिन्हें गौरव स्वर्णकार महिला समिति द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीमती रजनी कौशल के द्वारा सभी का सदस्यों का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गई।इस कार्यक्रम मे गौरव स्वर्णकार महिला समिति की सभी महिलाओं की उपस्थिति के साथ प्यारे बच्चों की भी उपस्थिति रही।
