महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट मामले पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। कपिल सिब्बल ने शिवसेना की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में मेंशन करते हुए कहा कि शिंदे गुट का किसी के साथ विलय नहीं हुआ है। अब फ्लोर में दोनों पक्ष व्हिप जारी करेंगे, जो अवैध होगा। तब कोर्ट ने कहा कि स्थिति पर हमारी नजर है। हमने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। वहां प्रक्रिया चलने दीजिए और 11 जुलाई को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को महाराष्ट्र में 30 जून को होने वाले फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की नौबत ही नहीं आई और उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के समर्थन से शिवसेना के असंतुष्ट खेमे के नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

इनपुट – हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!