अपराधियों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जाएगी : गृह मंत्री डॉ. मिश्र
वन अपराध रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं : वन मंत्री श्री शाह
भोपाल, 14 मई। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज मुख्यमंत्री निवास पर गुना जिले में पुलिसकर्मियों और शिकारियों के मध्य हुई गोलीबारी की घटना पर कहा है कि घटना में शामिल दूसरा आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है। सुबह से वो जंगल में फरारी पर था। उन्होंने कहा कि इस तरह के हत्यारे और अपराधियों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोई भी अपराधी पुलिस की पहुँच से दूर नहीं रहेगा।
वन मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा कि वन्य प्राणी लगातार बढ़ रहे हैं। वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएँ सामने आ रही हैं। कल जो घटना गुना में हुई, वह काफी दुखद है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा अमला चाहे वो पुलिस को हो या फॉरेस्ट का हो, उन लोगों ने घेराबंदी करके अपराधियों तक पहुँचने का प्रयास कर उनका घेराव भी कर लिया। लेकिन इस घटना में हमारे जांबाज पुलिस अफसर शहीद हुए। जंगलों में वन अपराध को रोकने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान और गृह मंत्री ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वन अमले को पुलिस के समान अधिकार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :