ई-प्रवेश में लापरवाही पर प्राध्यापकों एवं परीक्षा नियंत्रक को कारण बताओ नोटिस जारी

भोपाल, 27 मई।आयुक्त, उच्च शिक्षा श्री दीपक सिंह ने शासकीय कमला राजा स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय ग्वालियर के तीन प्राध्यापकों और एक परीक्षा नियंत्रक को ई-प्रवेश प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की छात्रा कु. यशिका प्रजापति के प्रवेश में लापरवाही के कारण उन्हें टी.सी. रिपोर्टिंग नहीं हो सकी और वे नियमित प्रवेश से वंचित रह गई थीं।

आयुक्त, उच्च शिक्षा श्री सिंह ने शासकीय कमला राजा स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय की वनस्पति शास्त्र की प्राध्यापक डॉ. साधना पाण्डेय, समाज शास्त्र की डाँ. जयश्री चौहान, राजनीति शास्त्र की प्राध्यापक डॉ. सुधा सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक डाँ आर.सी. उपाध्याय को विभाग की छवि को धूमिल करने, प्रवेश नियमों की अवहेलना, कार्य के प्रति गंभीर उदासीनता और लापरवाही पर कारण बताओंनोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!