एक से सात नवम्बर तक होगी कार्यक्रमों की श्रृंखला

मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के हितग्राही होंगे लाभान्वित

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तैयारियों हेतु बैठक संपन्न
सिवनी, 21 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस जिले में गरिमामय एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाए। मध्य प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस जन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। स्थापना दिवस 1 नवम्बर से 7 नवम्बर 2022 तक रचनात्मक गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ फटिंग ने आज आयोजित मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए।

  कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने कहा कि स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक नवम्बर को जिलें में जन अभियान परिषद के सहयोग से प्रभात फेरियाँ निकाली जायेंगी। ''मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान'' स्वीकृति-पत्र और अन्य लाभों के वितरण का कार्यक्रम होगा। इस क्रम में 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाड़लियों और उनके माता-पिता के सम्मेलन सभी जिलों में किए जाएंगे। 3 नवम्बर को जिलें में स्वच्छता गतिविधियाँ और महत्वपूर्ण स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसी दिन से ग्रामीण खेल प्रतियोगिता और व्यंजन प्रतियोगिताएँ भी होंगी।



   कार्यक्रमों की श्रंखला में 04 नवम्बर को "एक जिला-एक उत्पाद"  में गतिविधियाँ संचालित होंगी। साथ ही रोजगार मेले भी लगाए जाएंगे। 05 नवम्बर को प्रदेश के गौरव पर केंद्रित नाटक, लोक नृत्य और जननायकों पर प्रतियोगिताएँ होगीं। 06 नवम्बर को सभी जिलों में वृक्षा-रोपण, जल-संरक्षण, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण पर केंद्रित गतिविधियाँ की जाएंगी।  कार्यक्रमों की श्रृंखला में 07 नवम्बर को प्रतियोगिताओं और खेल गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दिन सभी जिला मुख्यालयों पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय परिवेश की सांस्कृतिक गतिविधियों को विशेष रूप से सम्मिलित किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल,अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडयात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मरावी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।            

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!