सिवनी: नगरीय निकाय लखनादौन चुनाव में सुबह 9 बजे तक हुआ 15.49 प्रतिशत मतदान


सिवनी,27 सितंबर। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत नगरीय निकाय लखनादौन के 15 वार्डों के 19 मतदान केन्द्रों पर 14 हजार 84 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग मंगलवार को करेंगे। जिसमें कुल 7099 पुरुष तथा 6983 महिला एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं।

मंगलवार सुबह प्रारंभ हुए मतदान में नगरपरिषद लखनादौन के 15 वार्डों के लिये 1247 पुरूष , 934 महिला व अन्य 1 कुल 2182 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 15.49 प्रतिशत मतदान किया है।

हिंदुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :