सिवनी: नगरीय निकाय लखनादौन चुनाव में दोपहर 1 बजे तक हुआ 52.25 प्रतिशत मतदान

सिवनी: नगरीय निकाय लखनादौन चुनाव में दोपहर 1 बजे तक हुआ 52.25 प्रतिशत मतदान
सिवनी,27 सितंबर। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत नगरीय निकाय लखनादौन के 15 वार्डों के 19 मतदान केन्द्रों पर 14 हजार 84 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग मंगलवार को करेंगे। जिसमें कुल 7099 पुरुष तथा 6983 महिला एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं।

मंगलवार सुबह प्रारंभ हुए मतदान में नगरपरिषद लखनादौन के 15 वार्डों के लिये 3929 पुरूष , 3992 महिला व अन्य 1 कुल 7922 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 56.25 प्रतिशत मतदान किया है।

हिंदुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!