सिवनीःबाघ के हमले से महिला की मौत, सिर धड से किया अलग

सिवनी, 16 मई । जिले के वन विकास निगम बेहरई (बरघाट) की बीट अंतरा के आर एफ /708 वनक्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेंदुपत्ता तोडने गयी कल्याणपुर निवासी लगभग 50 वर्षीय महिला पर बाघ ने हमला कर दिया । हमला इतना भयावह था कि बाघ ने महिला का सिर धड से अलग कर दिया और दो भागो मे विभाजित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग , पुलिस विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई तथा घटना गाव से ही लगी होने के कारण हजारो की तादाद मे ग्रामीण घटना स्थल जंगल मे पहुंच गये। इतनी ज्यादा तादाद मे लोगो के पहूचने के बाद भी बाघ की उपस्थिति महिला के शव के किनारे ही बहूत देर तक देखी गई है। घटना सबेरे की होने के कारण देखते ही देखते घटना स्थल जगल मे अपार भीड एकत्रित हो गई जिसमे मौके पर वन विभाग के समय पर न पहुँचने के कारण वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश भी देखा गया।
जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही एसडीएम बरघाट, बरघाट थाना प्रभारी प्रसून शर्मा ,एस आई गोदेवार अपने सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर आक्रोशित भीड को समझाइश दी और स्थिति नियंत्रित की।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी सिवनी योगेश पटेल ने बताया कि वन विकास निगम (बेहरई) बरघाट प्रोजेक्ट के बीट अंतरा के वन क्षेत्र में मंगलवार सुबह तेदुपत्ता तोडने गई श्रीमति मीरन बाई( 50) पत्नी स्व.बाबूलाल राणे निवासी कल्याणपुर की बाघ के हमले से मौत हो गईं। बाघ द्वारा उक्त महिला का सिर धड से अलग कर दो भागों में विभक्त कर दिया गया है। मौके पर वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अग्रिम कार्यवाहियां करते हुए तात्कालीन सहायता राशि 10 हजार रूपये व 7लाख 90 हजार रूपये की राशि का चेक परिजनों को सौंपा गया है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!