सिवनीः केवलारी, कुरई एवं छपारा जनपदों में होगा आज मतदान, 274053 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण
सिवनी 07 जुलाई। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए तृतीय चरण में 08 जुलाई 22 को विकासखंड केवलारी, कुरई तथा छपारा के ग्रामों में प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा। तृतीय चरण में 08 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
तृतीय चरण में 274053 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
शुक्रवार 08 जुलाई को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में केवलारी जनपद क्षेत्र के 54043 पुरूष, 53246 महिला तथा 2 अन्य मतदाता सहित कुल मतदाता 107291, इसी तरह कुरई जनपद क्षेत्र में 44431 पुरूष, 45070 महिला सहित कुल 89501 तथा छपारा जनपद क्षेत्र के 39078 पुरूष, 38182 महिला तथा 01 अन्य मतदाता सहित कुल 77261 मतदाता स्थानीय निर्वाचन के महापर्व में हिस्सा लेंगे।
2822 पंच, 184 सरपंच तथा 51 जनपद सदस्य तथा 6 जिला पंचायत सदस्य के लिए 524 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान
तृतीय चरण में केवलारी विकासखंड के 216 मतदान केन्द्रों पर 1087 पंच, 71 सरपंच, 20 जनपद पंचायत सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान कराया जायेगा। कुरई विकासखंड में 158 मतदान केन्द्रों में 929 पंच एवं 62 सरपंच, 18 जनपद सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। इसी प्रकार छपारा विकासखंड के 150 मतदान केन्द्रों पर 806 पंच, 51 सरपंच, 13 जनपद पंचायत सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान होगा।
07 जुलाई को जनपद मुख्यालयों से मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मतदाताओं से नियत समय में मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।
मतदान दलों का ग्रामीणों ने तिलक लगाकर किया स्वागत
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के लिए रवाना हुए मतदान दलों का कुरई, केवलारी तथा छपारा में ग्रामीणजनों द्वारा मतदान केन्द्र पहुंचने पर परम्परिक रूप से तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद