Seoni: ग्रामीणों ने जाना हिंसक वन्यप्राणियों से बचाव के विभिन्न उपाय, पेंच प्रबंधन ने किया विभिन्न समस्याओं का समाधान

सिवनी, 16 दिसंबर। जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम गोडेगांव में बीते दिन एक जनहानि की घटना घटित हुई थी। इस घटना के बाद निरंतर वन विभाग ग्रामीणों को हिंसक वन्यप्राणियों से बचाव के विभिन्न उपाय बताकर जागरूक कर रहा है। वहीं उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास भी कर रहा है।


इसी क्रम में शुक्रवार को पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड शुभभ बडोनिया व पेंच प्रबंधन के अन्य कर्मचारी गोडेगांव से लगे ग्राम बेलगांव में पहुंचे जहां वन समिति सदस्यों के बैठक ली और ग्रामीण जनों बातचीत कर विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की साथ ही हिंसक वन्य प्राणियों से बचाव संबंधी विभिन्न उपायों को ग्राम वासियों को बतलाया गया।


इस दौरान पेंच प्रबंधन ने बताया कि ग्रामवासी रात्रि में अकेले खेत ना जावे, आवश्यक होने पर समूह में जावे एवं शोर करते हुए चलें। बाघ दिखने पर बिना पीछे पलटे धीरे-धीरे पीछे हटे। सुबह या शाम के समय खेतों में शौच हेतु ना जावे। वन्य प्राणी द्वारा पालतू पशुओं पर हमला किए जाने पर बीच-बचाव ना करें। खेतों में कार्य करते समय भी किसी वाद्ययंत्र को बजाते चलें। एवं सुरक्षा संबंधी अन्य सुझाव दिये गए।
बताया गया कि इसके अलावा समिति द्वारा सर्वसम्मति से ग्राम के सभी वासियों को सिटी बांटने, आसपास में घने लालटेना झाड़ी क्षेत्र को हटाने, एवं एक दल गाठित कर सुबह गश्ती करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
इस दौरान पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे, वन परिक्षेत्र रूखड बफर के परिक्षेत्र अधिकारी शुभभ बडोनिया ,वन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी सहित पेंच प्रबंधन के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!