सिवनीः सिवनी पुलिस के हत्थे चढा वाहन चोर , एक गिरफ्तार

सिवनी, 26 सितम्बर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर क्यूटी वार्ड व्यायाम शाला के पास से बीते माह एक बुलट वाहन चोरी हो गया था जिसकी तलाश सिवनी पुलिस ने कर ली है और आरोपित के कब्जे से चोरी गया बुलट वाहन सहित तीन मोटर साइकिल बरामद किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि 21जुलाई 23 को थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर क्यूटी वार्ड व्यायाम शाला के पास से एक मोटरसाइकिल बुलट चोरी हुई थी जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसी प्रकार 18 सितम्बर 23 को रूफ 2 होटल के सामने से प्लेटिना मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना एवं 22 सितम्बर 23 को इंडियन काफी हाउस परिसर से मोटरसाइकिल होडा साइन चोरी होने की घटना पर भादवि की धारा 379 के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गाठित टीम द्वारा चोरी गई मोटर साइकिल की पतासाजी की गई इस दौरान मुकेश (23) पुत्र इसेलाल आरचे निवासी
नगझिर थाना बरघाट जिला सिवनी के कब्जे से चोरी हुई तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
आगे बताया गया कि पुलिस इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपित की तलाश कर रही है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed