Seoni: जंगल सत्याग्रह के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सिवनी, 09 अक्टूबर। जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम टुरिया में शहीद स्मारक में रविवार को जंगल सत्याग्रह में अपने प्राणों को न्योछावर कर स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने वाले हुए अमर शहीद श्रीमती रेनो बाई, श्रीमती मुड्डे बाई, श्रीमती देभो बाई एवं श्री बिरझु भोई को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।


रविवार की दोपहर को सिवनी-बालाघाट सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिलें की कुरई तहसील के ग्राम टुरिया पहुँचकर अमर सत्याग्रही शहीदों के सम्मान में बलिदान स्थल में स्थापित शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!