Seoni: आज अजीमों शान ढ़ंग से मनाया जाएगा बड़ी ज्यारत का उर्स
सिवनी,22 मई । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 मई को हजरत मियां मोहम्मद शाह वली (रह.अ) बड़ी ज्यारत वालों का सालाना उर्स बड़े ही अजीमों शान ढंग से मनाया जाएगा।

उर्स कमेटी के प्रवक्ता हसीब कुरेशी ने रविवार की रात्रि हि.स. को बताया की इस वर्ष उर्स कमेटी के अध्यक्ष हाजी सोहेल पाशा होंगे वही सज्जादा नसीन इमरान पटेल सरपरस्त होंगे वही हाजी शमी अंसारी भी उर्स कमेटी के सरपरस्त होंगे। विदित हो कि बड़ी ज्यारत की दरगाह सर्वधर्म सदभाव के लिए जानी जाती है इस दरगाह में पूरे वर्ष भर हर धर्म के लोगों का ताता लगा रहता है। बड़ी ज्यारत की दरगाह छोटा अजमेर शरीफ के नाम से भी जानी जाती है। सिवनी जिले में आयोजित होने वाले सबसे बड़े उर्स की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। 22 तारीख को परचम कुसाई की रस्म के बाद उर्स का आगाज होगा इसी दिन कुरान खानी वा मिलाद शरीफ का आयोजन होगा दो दिन चलने वाले उर्स में 23 तारीख को देश और विदेश के नामी कव्वाल सलीम झंकार वा शाहदीन साबरी कव्वाली की प्रस्तुती देंगे। बड़ी ज्यारत के उर्स में हमेशा देश के नामचीन कव्वाल अपनी कव्वाली से श्रोताओं का मन मुग्ध करते रहे हैं। जिले में आयोजित होने वाले सबसे बड़े उर्स में कमेटी के अध्यक्ष हाजी सोहेल पाशा, इमरान पटेल, हाजी शमी अंसारी सहित तमाम बाबा के चाहने वालों ने लोगों से उर्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।
हिन्दुस्थान संवाद