Seoni: सुबह 9 बजे तक लखनादौन 15.44 धनौरा 16.08 एवं घंसौर में 15.27 प्रतिशत हुआ मतदान

सिवनी, 01 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में आयोजित लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा जनपद क्षेत्र के चुनावों में प्रातः 9 बजे तक लखनादौन में 15.44, धनौरा में 16.08 और घंसौर में 15.27 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका हैं। वहीं लखनादौन के ग्राम पंचायत घूरवाड़ा में बुजुर्ग लकवाग्रस्त मतदाता ने मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान किया। बुजुर्ग मतदाता ने, अन्य मतदाताओं को भी अनिवार्यता मतदान करने का संदेश दिया है।


निर्वाचन से अधिकृत जानकारी अनुसार जिले में शुक्रवार को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में लखनादौन जनपद क्षेत्र के 74627 पुरूष मतदाता में से 12516 एवं 73007 महिला मतदाता में से 10277 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी तरह घंसौर जनपद क्षेत्र में 55177 पुरूष मतदाता में 9081 एवं 53315 महिला मतदाता में से 7491 तथा 2 अन्य में से 1 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।


इसी क्रम में धनौरा जनपद क्षेत्र के 32760 पुरूष मतदाता में से 13013 एवं 32440 महिला मतदाता में से 11490 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्थानीय निर्वाचन के महापर्व में हिस्सा लिया है।
3194 पंच, 232 सरपंच तथा 57 जनपद सदस्य के लिए 626 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान
द्वितीय चरण में लखनादौन विकासखंड के 267 मतदान केन्द्रों पर 1473 पंच, 108 सरपंच, 25 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान कराया जायेगा। घंसौर विकासखंड में 211 मतदान केन्द्रों में 1091 पंच एवं 77 सरपंच तथा 20 जनपद सदस्य के लिए मतदान होगा। इसी प्रकार धनौरा विकासखंड के 148 मतदान केन्द्रों पर 630 पंच, 47 सरपंच, 12 जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed