Seoni: मादा बाघ से बिछडा बाघ शावक पहुंचा कान्हा टाईगर रिजर्व

सिवनी, 13 अप्रैल। जिले के पेंचटाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र रूखड़ बफर की बीट रजोला अंतर्गत राजस्व ग्राम साखादेही स्थित तालाब के किनारे आईपोमिया (बेशरम) की झाड़ियो के भीतर बुधवार 12 अप्रैल को मादा बाघ शावक से बिछडा एक बाघ शावक पेंच पार्क, पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को मिला था जिसका रेस्क्यू उपरांत रूखड वन विश्राम गृह में लाकर सुरक्षित अवस्था में रखा गया था। जिसे गुरूवार को उचित देखभाल के लिये कान्हा टाइगर रिजर्व भेजा गया है।


पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने हिस को बताया कि 12 अप्रैल को बाघ शावक को सुरक्षित रेस्क्यू उपरांत रूखड़ वन विश्राम गृह लाकर सुरक्षित अवस्था में रखा गया था। तथा परिक्षेत्र अधिकारी रूखड़ के नेतृत्व में 03 दल गठित कर रेस्क्यू स्थल से लगे पेंच टाइगर रिजर्व के वनक्षेत्र, वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के वन क्षेत्र एवं सामान्य वनमण्डल के वनक्षेत्र में निरीक्षण कार्य कराया गया। जलस्त्रोतो के आस-पास एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती कार्य कराकर मादा बाघ की उपस्थिति ज्ञात करने का प्रयास किया गया। गठित दल द्वारा सभी जलस्तोत्रों, के किनारे, झाडियों से लेकर बावनथड़ी नदी के उदगम स्थल तक तलाशी ली गई। बाघिन के 1-2 दिन पुराने पगमार्क मिले। हिर्री नदी के किनारे निकले नाले, ग्राम गौलीटोला एवं कमकासुर के आसपास वनक्षेत्र में सघन तलाशी ली गई।


आगे बताया गया कि 04 मार्च 23 से 04 अप्रैल 23 के मध्य कैमराट्रेप की फोटोग्राफ को चेक किया गया। डाग स्क्वॉड टीम द्वारा तालाब में शावक की गंध दिखाकर तलाशी ली गई। ग्रामीणों एवं चरवाहों से चर्चा के दौरान क्षेत्र में एक बाघिन के शावकों के साथ विचरण करने की जानकारी मिली लेकिन इसके पुष्ट प्रमाण नही मिले।
बुधवार को उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी, अधीक्षक पेंच मोगली अभयारण्य एवं वन्यप्राणी चिकित्सक की उपस्थिति में बीट रजोला के अंतर्गत कक्ष क्रं. 424 में पिंजरे में बाघ शावक को रखकर तीन कर्मचारी को एक वाहन में बैठाकर बाघ शावक को मादा बाघ से मिलवाने का प्रयास किया गया किंतु मादा बाघ नहीं आयी।


गुरूवार की सुबह बाघ शावक को पुनः वनक्षेत्र से हटाकर वन विश्राम गृह रूखड़ लाया गया और रूखड़ से कान्हा टाईगर रिजर्व में उचित देखभाल हेतु स्थानांतरित किया गया तथा शाम 4 बजे गोरेल्ला में मुक्त किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!