Seoni: घर के पास डबरानुमा छोटे कुएं में मिला बालक का शव, 48 घंटे बाद मिली सफलता
सिवनी, 25 अप्रैल। जिले के केवलारी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम झगरा में लगभग 5 वर्षीय मासूम बालक वेद उर्फ डुग्गू पुत्र गजानंद सोलंकी के लापता होने से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई थी। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक टीम के साथ पता लगाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे थे। शनिवार की शाम से रात व रविवार समेत सोमवार को भी जगह-जगह तलाशी अभियान की जा रही थी। वही लापता बालक का शव लगभग 48 घंटे के बाद बालक के घर के पास ही एक डबरानुमा छोटे कुएं में मिला है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की शाम शव मिलते ही परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है। वही शव को कुएं से बाहर निकालकर उसका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए केवलारी भेज दिया गया है। इस मामले में सोमवार को सुबह से ही पुलिस टीम व ग्रामवासी गांव के अन्य कुआं तालाब में तलाश कर रहे थे। वहीं घर के पास एक डबरानुमा कुआं है जिस पर बालक का शव उतराता हुआ नजर आया। जिसे देख सभी हतप्रभ रह गए।
बताया गया कि लापता बालक की तलाश के लिए ग्राम के आसपास के लगभग 10 से 12 कुआं को देखा गया। कुएं के पानी को भी खाली कराया गया। लेकिन लापता बालक का कहीं पता नहीं चल सका था।
सोमवार की शाम को पुलिस जब नाले के आगे डबरानुमा कुआं जिसकी गहराई लगभग 10 फुट है। वहां बालक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। जहां शव को निकालने के लिए ग्रामवासी और पुलिस के जवान नीचे उतरे तथा शव निकाला गया। शरीर फुला हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को बाहर निकालने के बाद पंचनामा बनाया तथा केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बालक स्वयं कुएं में गिर गया था या बालक की हत्या हुई है। इन सब बातों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है और सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद