Seoni: छात्र-छात्राओं को संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ का भ्रमण कराया गया

सिवनी, 12 जनवरी।प्राचार्य शासकीय आईटीआई छपारा नलिन तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि संस्था के विद्युतकार व्यवसाय के छात्र-छात्राओं को संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ का भ्रमण कराया गया। उन्होंने बताया कि कॉलेज व मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। जिसका उद्देश्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता में अभिवृद्धि एवं स्टूडेन्ट्स को विद्युत उत्पादन की प्रायोगिक जानकारी प्रदान करना है। सहायक यंत्री पल्लव स्वर्णकार द्वारा छात्रों को विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया विभिन्न उपकरणों की जानकारी व उनकी कार्यप्रणाली के विषय में विस्तार से सारगर्भित जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि विद्युत उत्पादन विभिन्न पावर प्लान्ट्स के माध्यम से किया जाता है जिसमें हाइड्रो पावर प्लान्ट, थर्मल पावर प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लान्ट प्रमुख है। संजय सरोवर परियोजना में हाइड्रो पावर प्लान्ट के माध्यम से विद्युत का उत्पादन किया जाता है जिसमें 12 किलो वाट के दो टरबाइन लगाये गये हैं। छात्रों ने जाना कि प्रथम चरणमें किस प्रकार टरबाइन के माध्यम से यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युतिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। इसमें उपयोग आने वाले विभिन्न उपकरण उनका संचालन, कार्यप्रणाली व अनुरक्षण किस प्रकार किया जाता है। उत्पादित विद्युत ऊर्जा का द्वितीय चरण में ट्रांसमिशन किस प्रकार किया जाता है। लागत कम करने में ट्रान्सफार्मर किस ढंग से अपनी भूमिका का निर्वहन कर है, तृतीय चरण में विद्युत सब स्टेशनों पर आती है। यहां से उसको उपयोग के लिए घर उद्योगों या अन्य जगहों पर वितरित किया जाता है। इसके लिए स्टेप डाउन ट्रान्सफार्मर का उपयोग किया जाता है। छात्रों द्वारा औद्योगिक भ्रमण को अत्यंत उपयोगी बताया गया। छात्र कृष्ण कुमार ने इस भ्रमण को छात्र हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस भ्रमण में विद्युत विभाग के प्रशिक्षण अधिकारी शैलेन्द्र ठाकुर व रंजना गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :