Seoni: “सिवनी जम्बो सीताफल” के नाम से जाना जायेगा जिलें का सीताफल उत्पाद

सिवनी, 06 अक्टूबर। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई स्कीम) अंतर्गत जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि “एक जिला एक उत्पाद” के तहत सिवनी जिले के सीताफल को एक विशिष्ट पहचान दिलाए जाने हेतु सिवनी जिले में उगाए जा रहे सीताफल को अब “सिवनी जम्बो सीताफल” के ब्रांड नाम से जाना जाएगा।

  एतद द्वारा समस्त सीताफल उत्पादक/ विक्रेता/ उद्यमी एवं अन्य समस्त संस्थाओं को अवगत कराया जाता है कि जिले में उत्पादित सीताफल का विक्रय "सिवनी जम्बो सीताफल" के ब्रांड नाम से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीताफल से संबंधित प्रसंस्कृत उत्पाद के कच्चे माल की जानकारी में भी सिवनी जम्बो सीताफल के ब्रांड नाम का ही उपयोग करेंगे।     

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!