Seoni: तीन दिनों में नशा मुक्ति अभियान के तहत सिवनी पुलिस ने किये 219 प्रकरण दर्ज

सिवनी, 11 अक्टूबर। जिले की पुलिस ने नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं ब्रिकी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए तीन दिनों में 219 प्रकरण दर्ज कर 954 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 08 एवं 09 अक्टूबर को 169 प्रकरण दर्ज करते हुए 704 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।
इसी प्रकार 10 अक्टूबर को विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 50 प्रकरण दर्ज कर 250 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली के क्षेत्र अंतर्गत गंज वार्ड में शराब बनाने के उद्देश्य से रखे 230 क्ंिवटल महुआ लाहन, थाना अरी के ग्राम जाम एवं डोडीवाडा के जंगल में 10 क्विंटल महुआ लाहन एवं थाना लखनवाडा के ग्राम चांवडी में 60 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!