सिवनीः बारिश का कहर, निचले क्षेत्रों में भरा पानी जनजीवन प्रभावित

सिवनी,28 जून। जिले के लखनादौन मुख्यालय में लगातार बारिश के चलते रोटा झील में पानी के ज्यादा भराव के कारण निचले क्षेत्रों के वार्डो में पानी भर गया है वही देखा गया कि लोगों के घरों के अंदर पानी भर जाने से कीमती सामग्री का भारी नुकसान हुआ है। वहीं सडकों पर खडी कारें पानी मे डूब गई जहां लोगों को स्थानीय प्रशासन से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। तथा रेस्क्यू कर प्रभावित वार्डो से आमजनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है तथा लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं भोजन नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।
नगर निरीक्षक लखनादौन मनोज गुप्ता ने बताया कि 27जून की देर रात में बारिश होने के कारण मुख्यालय के निचले वार्डो में पानी भर गया है जहां भारी नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नही हुई है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed