सिवनीः मतगणना की तैयारियाँ पूर्ण, आज होगी नगरपालिका सिवनी एवं नगर परिषद बरघाट की मतगणना
सिवनी, 16जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में शामिल नगरपालिका सिवनी एवं नगर परिषद बरघाट की मतगणना रविवार 17 जुलाई को सम्पन्न होगी। नगरपालिका सिवनी के 24 एवं बरघाट के 15 वार्ड पार्षद पदों की मतगणना की को लेकर सभी तैयारियां प्रशासनिक रुप से पूर्ण हो चुकी हैं।
इसी कड़ी में शनिवार 16 जुलाई को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुँचकर पुनः व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सम्पूर्ण प्रक्रिया की मॉक ड्रिल का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सुनीता खंडयात, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकुर मेश्राम,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एच के घोरमारे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद