सिवनीः जनपद केवलारी, कुरई एवं छपारा में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

उत्साह-उमंग के मतदाताओं ने किया मतदान
सिवनी 08 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार 08 जुलाई को जिले के केवलारी, कुरई एवं छपारा विकासखण्ड के 524 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। पंचायत निर्वाचन के तृतीय एवं अंतिम चरण में तीनों विकासखण्ड के मतदाताओं में मतदान को लेकर अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। मतदाताओं ने प्रातकाल से ही मतदान केन्द्र पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए अपना मतदान किया। मतदान में पुरूष, महिलाओं, युवा मतदाता सहित वृध्दजनों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला प्रशासन द्वारा तीनों विकासखण्ड के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में वृध्द एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी, जिससे इन मतदाताओं ने सुगमता से अपना मतदान किया।


जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर केवलारी, कुरई एवं छपारा के जनपद क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रातरू से ही अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं जायजा लिया गया।
नोडल अधिकारी स्थानीय निर्वाचन 22 कम्यूनिकेशन प्लॉन जिला सिवनी के अनुसार तृतीय चरण में केवलारी विकासखंड के 1087 पंच, 71 सरपंच, 20 जनपद पंचायत सदस्य पद तथा 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए 216 मतदान केन्द्रों में प्रातः 9 बजे की स्थिति में 22.54 प्रतिशत ,प्रातः 11.00 बजे की स्थिति में 47.87 प्रतिशत तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 71.53 प्रतिशत वहीं दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड केवलारी में 85.12 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 54055 पुरूष मतदाताओं में से 45955 (85.02 प्रतिशत) ने मतदान किया है। इसी तरह 53268 महिला मतदाताओं में से 45399 (85.23 प्रतिशत) ने मतदान किया।
3.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पहुंच चुके मतदाताओं को उल्टे क्रम में पर्ची वितरित कर मतदान कराया जा रहा था।
कुरई विकासखंड के 929 पंच, 62 सरपंच, 18 जनपद पंचायत सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 158 मतदान केन्द्रों पर में प्रातरू 9 बजे की स्थिति में 17.76 प्रतिशत, प्रातः 11.00 बजे की स्थिति में 41.69प्रतिशत तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 64.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड कुरई में 83.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 44431 पुरूष मतदाताओं में से 36679 (82.55 प्रतिशत) ने मतदान किया है। इसी तरह 45070 महिला मतदाताओं में से 37650 (83.54 प्रतिशत) ने मतदान किया। 3.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पहुंच चुके मतदाताओं को उल्टे क्रम में पर्ची वितरित कर मतदान कराया जा रहा था।
इसी तरह छपारा विकासखंड के के लिए 806 पंच एवं 51 सरपंच तथा 13 जनपद सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए 150 मतदान केन्द्रों प्रातः 9.00 बजे की स्थिति में 21.11 प्रतिशत , प्रातः 11.00 बजे की स्थिति में 46.66 प्रतिशत तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड छपारा में 83.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 39078 पुरूष मतदाताओं में से 32666 (83.59 प्रतिशत) ने मतदान किया है। इसी तरह 38182 महिला मतदाताओं में से 31826 (83.35 प्रतिशत) ने मतदान किया। 3. बजे तक मतदान केन्द्रों पहुंच चुके मतदाताओं को उल्टे क्रम में पर्ची वितरित कर मतदान कराया जा रहा था। जिले के तीनों विकासखण्डों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ, कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई।
कलेक्टर – एसपी ने मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर मतदान गतिविधियों का किया अवलोकन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में शुक्रवार को आयोजित हुए केवलारी, कुरई एवं छपारा कार्यक्रम अंतर्गत मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर संचालित मतदान गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने छपारा विकासखण्ड के सादक सिवनी, खुर्सीपार, गोरखपुर कलॉ तथा केवलारी के भीमगढ़, डुंगरिया, खापाबाजार, खैरापलारी सहित अन्य केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान दलों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने लंबी कतार वाले केन्द्र प्रभारियों को 3 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंच चुके मतदाताओं के मतदान पूर्ण करवाने के लिए पर्ची आदि की व्यवस्था के साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ फटिंग ने शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुए मतदान को लेकर माना आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने त्रिस्तरीय निर्वाचन के तृतीय चरण में केवलारी, कुरई एवं छपारा जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुए मतदान को लेकर मतदाता तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न शासकीय कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है।
प्रेक्षक श्री चौहान ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान गतिविधियों का लिया जायजा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री जी.एस. चौहान ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण 8 जुलाई को कुरई जनपद क्षेत्र का निरीक्षण कर मतदान गतिविधियों का जायजा लिया गया। उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक- 81, 82, 74,76,28,85,86,95,145 तथा 146 का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर मतदाताओं से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान होना पाया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!