सिवनीः विकास यात्रा कार्यक्रम में पढी महात्मा गांधी पर कविता को लेकर भाजपा-कांग्रेस में राजनीति गरमाई , कांग्रेस ने महात्मा गांधी के अपमान से जोड़कर बनाया मुद्दा

सिवनी, 07 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के हर जिले में विकास यात्रा निकाल रही है, जिसमें बीजेपी के नेता जिले की कॉलोनी-मोहल्ले, गली-गली और गांव-गांव तक लोगों के बीच जा रहे हैं और उनसे संवाद भी कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सीएम राइज़ स्कूल में विकास यात्रा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें महात्मा गांधी पर कविता पढ़ने को लेकर विवाद हो गया।
मंगलवार को सीएमराइज स्कूल में भाजपा के नेता स्थानीय लोगों से मिलने का कार्यक्रम कर रहे थे इस दौरान एक स्कूली छात्र स्कूल ड्रेस में वहां आया और उसने नेताओं के महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक कविता पढ़ना शुरू कर दिया. बच्चे को समझाने के बजाय भाजपा के नेता स्कूली छात्र की कविता पर ताली बजाने लगे और मोबाइल से उसके वीडियो शूट करने लगे। जिसका वीडियों कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियों के बाद कांग्रेस के नेता भाजपा पर हमलावार हो गए और उन्होंने भाजपा के नेताओं पर महात्मा गांधी का अपमान करने के आरोप लगा दिए। बताया गया है कि इस दौरान वहां स्थानीय विधायक दिनेश राय भी मौजूद थे. कांग्रेस अब इस मामले को महत्मा गांधी के अपमान से जोड़कर मुद्दा बना रही है।
सिवनी विधायक दिनेश राय ने मीडिया में सफाई दी है कि ‘कांग्रेस के पास अब मुद्दे बचे नहीं है तो बच्चे की बात का सहारा लेकर मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है., बच्चे भगवान का रूप होते है। कांग्रेस को बच्चे की बात का सहारा लेने के बजाय सिवनी के विकास को गंभीरता से लेना चाहिए.। कोविड के समय घर में बैठकर व्हाटसअप चलाकर राजनीति करने वाले के पास कोई मुद्दा बचा नही है। राष्ट्रपिता हम सबके आराध्य है। पूरा देश उनको नमन करता है। उनकी वजह से आज देश आजाद है। यह काविता कांग्रेसियों के लिए कटाक्ष है। कांग्रेसियों द्वारा उक्त वीडियों को वायरल करके बच्चें की जान को खतरे में ला दिया है। कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही हैं
इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने कहा कि ‘बच्चे की कोई गलती नहीं है. उसे सिखाया ही गलत है. इस घटना ने बीजेपी के संस्कार उजागर कर दिए. इन लोगों के मन में महात्मा गांधी को लेकर कोई सम्मान नहीं है. भाजपा के नेता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व को नहीं जानते हैं. ये इन लोगों की विकृत मानसिकता ही बताता है कि बच्चे को समझाने के बजाय उसकी गलती पर तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाने में लगे थे’। और विधायक द्वारा उस बच्चें को पुरूस्कार भी दिया गया है। उन्होनें मांग की है कि सीएमराइज स्कूल के स्टाप और बीआरसी पर कार्यवाहियां होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!