Seoni: सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट करनेवालों पर होगी पुलिस कि पैनी नजर

सिवनी, 13 अप्रैल। जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बुधवार को जिले की कानून व्यवस्था को ध्यान रखते हुए साम्प्रदायिक एवं भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर एवं पोस्ट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थानों, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।
यह बात पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की देर शाम को कही है।
मीडिया अधिकारी ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक साम्प्रदायिक, भड़काऊ एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी हेतु जिला स्तर पर सायबर सेल की विशेष सोशल मीडिया सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है जो फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतत नजर बनाए रखेगी एवं आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्त्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करायेगी।

पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा सोशल मीडिया सर्विलेंस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर डाला गया ऐसा कोई भी पोस्ट, ट्वीट अथवा फ़ोटो जिससे किसी धर्म विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत होती है अथवा तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ जानकारी जिससे लोक शांति को खतरा हो संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी।
मीडिया अधिकारी ने बताया कि जिलेवासी ऐसे किसी भी कृत्य से बचें एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर सामाजिक शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने में अपना सहयोग देवें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!