SEONI : चोरी गये बोलेरो वाहन को पुलिस ने किया जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 05 मार्च। जिले के बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुये बोलेरो वाहन को शनिवार को जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले के बंडोल थाना अंतर्गत इरफान खान निवासी बंडोल ने 16 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के सामने खडा उसका बोलेरो वाहन एमपी 22 जी 2206 को 15 फरवरी की देर रात्रि अज्ञात चोरो ने चुरा लिया है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया कि विवेचना के दौरान शुक्रवार 04 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि जुबेर खान नामक व्यक्ति कान्हीवाड़ा कस्बे में एक बोलेरो पिकअप वाहन बेचने की बात कर रहा है, जिस पर बंडोल पुलिस टीम द्वारा कान्हीवाड़ा पहुँचकर संदेही जुबेर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस पर उसने बताया कि दिनांक 15 फरवरी की रात्रि में उसने इरफान खान के घर के सामने से नकली चाबी का इस्तेमाल कर पिकअप वाहन चोरी कर बंडोल से बलारपुर के रास्ते उसने अपने गृहग्राम बिठली कान्हीवाड़ा ले जाकर खड़ा किया है। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपित के घर से पिकअप वाहन जब्त किया एवं आरोपित द्वारा नकली चाबी बनाने, नकली नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने एवं वाहन के डाले में पीला रंग पोत हुलिया बदलकर वाहन का उपयोग करते पाए जाने से पुलिस ने प्रकरण में धारा 420,467,468 भादवि का इजाफा किया है।
पुलिस ने शनिवार को आरोपित जुबेर को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद