सिवनीः पुलिस ने चलाया नाइट कांबिंग गश्त आपरेशन 196 वारंटियों सहित अन्य अपराधी गिरफ्तार

सिवनी, 10 अप्रैल। सिवनी पुलिस ने रविवार-सोमवार की रात्रि नाइट कांबिंग गश्त आपरेशन चलाकर 196 वारंटियों सहित अन्य अपरााधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की शाम को बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गिरफ्तारी / स्थाई वारंटियों की धरपकड़ एवं फरार, इनामी बदमाशो व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रदेश व्यापी नाइट काम्बिंग ऑपरेशन चलाये जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 09-10 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि को सिवनी जिले में व्यापक स्तर पर नाइट काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें 04 एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारी सहित कुल 171 से ज्यादा अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
आगे बताया कि नाइट कांबिंग गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाकर कुल 66 गिरफ्तारी वारंट, 30 स्थाई वारंट तामील किये गए एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इसके साथ ही पुलिस टीमों द्वारा 23 निगरानी, 18 सस्पेक्ट 15 अन्य संदेही, 80 दोपहिया वाहन एवं 212 चारपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली द्वारा आबकारी एक्ट धारा 34(2) की कार्यवाही करते हुए 56 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed