सिवनीः कार में कत्लखाने ले जा रहे गौवंश को पकडा पुलिस ने , एक गिरफ्तार

सिवनी, 12 जून।जिले की बंडोल पुलिस ने बीती मध्यरात्रि को एक हुंडई कार से 03 नग गौवंश बरामद किया है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि पुलिस बल सघन गश्ती कर रहा था इस दौरान गोपनीय सूचना मिलने पर ग्राम दिघौरी से गरठिया के बीच मेन रोड पर दबिश दी गई जहां पर पुलिस को आता देखकर कार चालक तेज रफ्तार से गाडी को लेकर बंडोल की ओर भागने लगा। संदेह की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा दोनो ओर से रोड की घेराबंदी कर रात्रि 03 बजे पकडा गया। जहां कार नंबर एमएच 31 सीएम 0412 में तलाशी के दौरान 03 नग गौवंश जिसमें एक गाय, एक बछडा एवं एक बछिया बरामद किया गया। पुलिस को पूछताछ में कार चालक अजीज उर्फ कैफ (23) पुत्र सफीक अंसारी निवासी मौमीनपुरा नागपुर ने बताया कि वह गौवंश अमरवाडा से लाकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर गौवंश अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया। तथा बरामद गौवंश को सुरक्षित गौशाला बीझावाडा पहुंचाया।
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ,सउनि डीपी श्रीवास़्त्री ,सुमेरचंद उइके, अशोक सेन, प्रआर. अमर उइके, सुखराम कुमरे, आरक्षक विश्राम, सतीश सुधीर, राजेश सरयाम सैनिक सहसलाल और 100 डायल का स्टाफ उपस्थित रहा।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!