सिवनीः केवलारी में वंशवाद और कांग्रेसियों का आतंक जनता नहीं सहेगी- राकेश पाल

सिवनी, 31 अक्टूबर। जिले के केवलारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने आज कान्हीवाड़ा मंडल विभिन्न गांवों का दौरा कर वोट मांगे। विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केवलारी की जनता ने 2018 में वंशवाद की राजनीति को नकार दिया था। केवलारी की जनता अब विकास की राजनीति चाहती है। 28 साल से अवरूद्ध पड़े विकास को पिछले पांच सालों में जो गति मिली है जनता उसकी निरन्तरता बनाए रखना चाहती है। केवलारी में अब माता-बहनों का सम्मान होता है।
भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने कान्हीवाड़ा मंडल के माहुलझिर गांव से जनसम्पर्क की शुरूआत की। माहुलझिर में ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राकेशपाल सिंह ने कहा कि 28 साल कांग्रेस के एक परिवार से लोग लगातार विधायक रहें हैं। क्या वो एक भी ऐसा काम बता सकते हैं जिससे केवलारी की जनता का भला हुआ हो। इस परिवार ने अपना भला करने के अलावा कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि केवलारी विधानसभा में पिछले पांच सालों में में 70 सड़कों का निर्माण हुआ है तथा विधानसभा में 16 बड़े-छोटे पुलों का निर्माण एवं भीमगढ व सुनवारा पुलो का पुनः निर्माण किया गया है। केवलारी विधानसभा में नए सब स्टेशनो का निर्माण जिसमें 132/33 के.वी एवं 33/11 के.वी कर सब स्टेशन निर्माण से बिजली की समस्या से निजात मिली है। एवं विधानसभा के 142 गांव में समूह पेय जल योजना के माध्यम से नल की टोटी के माध्यम से हर घर शुद्ध पेय जल पहुंच रहा है तथा 130 गांव में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की योजना अंतगर्त जन-जन के घर में शुद्ध जल की आपूर्ति हो रही है। 194 करोड़ की लागत से संजय सरोवर बांध की नहरों का सीमेंट्रीकरण केन्द्र शासन पेयजल एवं म.प्र. शासन से स्वीकृत हुआ है। धनौरा में आई.टी.आई एवं डिग्री कालेज और केवलारी में केन्द्रीय विद्यालय की सौगात विधानसभा को मिली है। बिजना, हरई माइको एग्रीकेशन की योजना आतंगर्त अंजनीया, चंडी, विहिरिया, प्रतापगढ़, गोरखपुर हरई, देवरी, सुकरी एवं अन्य गांव में 2600 हेक्टयर भूमि का सिचांईकरण योजना निर्माण कार्य किसानों के हित संरक्षित किए जा रहे हैं।

केवलारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कान्हीवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी श्री राकेश पाल सिंह जी प्रातः 11रू00 बजे ग्राम माहुलझिर से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर धनोरा, समनापुर, नयेगाव, बिछुआ घुरवाडा, लुंगसा, मैली, मेहरापिपरिया, भटेखारी, अलीनगर, जावना, सेलुआ खुर्द, चुटका, उमरिया में लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान विधायक राकेश पाल सिंह जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व समर्थकगण उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed