Seoni: नेशनल महा उपभोक्ता लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण

सिवनी, 12 नवंबर। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग सिवनी में शनिवार को महाउपभोक्ता लोक अदालत में कुल 35 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये थे। जिसमें से बीमा कम्पनी एव बैक व अन्य ने 30 प्रकरणों में समझोता के तौर पर 20 प्रकरणों में अवार्ड सशि 449845 रूपये एवं 10 प्रकरणों को आपसी समझौता के आधार पर निराकरण किया गया।
जिला उपभोक्ता आयोग सिवनी के पीठासीन अध्यक्ष श्यामाचरण उपाध्याय एवं श्रीमती उषा शर्मा सदस्या, महोद्या एवं वीरेन्द्र सिंह राजपूत खण्डपीठ सदस्य द्वारा आपसी सुलह के तहत मामलों का समझौता कर निराकृत किया गया।
इस कार्य में मुकेश अवधिया, एम.एन. राहंगडाले, एस.एस.बघेल, तिरूमलेकश शर्मा, उत्तम रजक एवं महेश लारोकार अधिवक्ताओं का कार्य सराहनीय रहा। जिला उपभोक्ता आयोग सिवनी द्वारा 30 मामलों का निराकरण कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
हिन्दुस्थान संवा

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!