Seoni: पीसीओ 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते धराया

सिवनी, 23 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के सामने शनिवार की दोपहर को लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत समन्वयक अधिकारी को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि पोतलपानी निवासी सत्येद्र(53) पुत्र स्व.गुलजार सिंह राजपूत ने लोकायुक्त जबलपुर को बीते दिनों शिकायत की थी उसकी पत्नी निवर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत सागर रही है जिन्होंने अपने कार्यकाल में ग्राम पोतलपानी मे सी सी रोड व नाली निर्माण कार्य किया गया था जिसका शेष बिल करीब 196000 का भुगतान कराने के एवज में पंचायत समन्वयक अधिकारी सुमेर सिंह उइके द्वारा 15000 रूपये की मांग की गई है। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से शनिवार को दबिश दी जहां पर जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय के सामने सत्येन्द्र राजपूत ने जनपद पंचायत सिवनी के पंचायत समन्वयक अधिकारी सुमेर सिंह उईके को 15 हजार रूपये दिये और लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए सुमेर सिंह उइके को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आगे बताया गया कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है। इस कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस का टेªप दल शामिल था।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!