Seoni : वन्यप्राणी के हमले से एक मृत , मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

सिवनी, 28 दिसंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल अंतर्गत आने वाले गोपालगंज से चक्कीखमरिया मार्ग पर ग्राम सारसडोल एवं चिखली मुख्य सडक मार्ग पर बुधवार की शाम को एक वन्यप्राणी के हमले से सिल्लौर निवासी एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची है।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार वीरसिंह पुत्र कोदू सनोडिया निवासी ग्राम सिल्लौर निवासी राजमिस्त्री का कार्य करता है जो कि सिवनी से ग्राम सिल्लौर दोपहिया वाहन से जा रहा था इस दौरान ग्राम चिखली एवं सारसडोल के पास (बंजारी माता मंदिर के आगे) वन्यप्राणी ने दोपाहिया वाहन पर सवार वीरसिंह पर हमला कर दिया जिससे वह गिर गया वन्यप्राणी ने वीरसिंह के मुंह को पकडकर करीब 15 फिट रोड से खींचकर ले गया। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही पेंच टाईगर रिजर्व व दक्षिण सामान्य वनमंडल की टीम मौके पर पहुंची है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!