SEONI: वृध्दजन तथा आशादीप विशेष विद्यालय के विद्यार्थी वृक्षारोपण कर बने प्रेरणा के स्त्रोत

अंकुर अभियान आईटीआई कैंपस में रोपित किए गए 70 पौध

सिवनी, 03 मार्च ।  राज्य में हरित आवरण में वृद्धि कर वातावरण को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर अभियान अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश में वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में विभिन्न सामाजिक संगठन, आमजन तथा शासकीय कर्मी अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।

इसी कड़ी में गुरुवार 03 मार्च को वृध्दाश्रम के वृध्दजनों तथा आशादीप विशेष विद्यालय के विद्यार्थियों ने आईटीआई सिवनी कैंपस में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता कर आमजनों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने। इस पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने भी सहभागिता की, साथ ही साथ दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कुल 70 पौधे रोपित किए। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!