Seoni: NIA व MP Police की दबिश, 2 हिरासत में

सिवनी, 11 मार्च । जिला मुख्यालय के विभिन्न तीन स्थानों पर संदिग्ध व अवैध गतिविधियों की सूचना के आधार एनआईए व मध्यप्रदेश पुलिस की सयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह दबिश देकर 2 लोगों को हिरासत में लिया है।


सिवनी पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को नगरीय क्षेत्र स्थित भगतसिंह व शहीद वार्ड में तीन स्थानों पर एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने संदिग्ध व अवैध गतिविधयों की सूचना के आधार दबिश दी जहां दबिश के दौरान हार्डडिस्क, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व कुछ आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया है।
आगे बताया गया कि एनआईए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में वर्ष 2021 में पंजीबद्ध प्रकरण 46/2021 के संबंध में एनआईए द्वारा कार्यवाही की गई है। इस मामले में दो लोग क्रमशःशोएब खान और अब्दुल अजीज सल्फी को हिरासत मे लिया गया है, जिन्हें एनआईए टीम द्वारा ले जाया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!