Seoni: किसान के खेत से मोटर चोरी करने वाला व मोटर खरीददार कबाड़ी गिरफ्तार
सिवनी, 26 दिसंबर। जिले की बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकलाह निवासी एक किसान के खेत से मोटर चोरी करने वाले चोर व मोटर खरीदने वाले कबाडी को गिरफ्तार किया है।

बंडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप पंचेश्वर ने सोमवार की रात्रि बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकलाह निवासी संजूय पुत्र दिनेश रजक ने सोमवार 26 दिसंबर 22 को सूचना दी कि रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात्रि में उसके फिल्टर प्लांट के पीछे स्थित खेत के कुआँ से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटर चोरी कर ले गया है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर विवेचना घटना स्थल के पास स्थित स्टोन क्रेशर में काम करने वाले व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई कि आमाझिरिया का मोनू मर्सकोले घटना वाले दिन सदिग्ध रूप से क्षेत्र मे घूम रहा था, जिस पर पुलिस ने संदेही मोनू पुत्र रमेश मर्सकोले की तलाश कर घटना के संबध मे पूछताछ की गई । जहां संदेही ने अपराध स्वीकार करते हुए खेत से पानी सिचाई की मोटर चोरी कर पहचान के कबाडी शिवकुमार भारव्दाज निवासी छपारा को बेचना बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर छपारा निवासी शिवकुमार भारव्दाज के कब्जे से चोरी गई मोटर 2 एचपी (कीमती 22,000 रूपये) जप्त कर दोनो आरोपितो को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, उ.नि. महेश दुबे, सउनि जसवंत सिंह, आर. राजेश सरयाम उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद