सिवनीः कोविड-19 की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया मॉकड्रिल
सिवनी, 10 अप्रैल। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सोमवार को जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 को ध्यान रखते हुए रखते हुए आवश्यक तैयारियों के साथ मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल का उद्देश्य कोविड-19 के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन की तत्परता सुनिश्चित करना है। उक्ताशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव ने दी है।

सीएचएमओ ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान भौगोलिक रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रतिनिधि उपलब्धताएं बिस्तर, क्षमताएं, उपलब्ध मानव संसाधन, रेफरल सेवाएं, परीक्षण क्षमता, चिकित्सा रसद, मेडिकल, ऑक्सीजन, तथा टेलीमेडिसिन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। साथ ही आईसोलेशन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर सहित बेड की क्षमता, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, आयुष डॉक्टर, आशाए फ्रंटलाईन वर्कर, ग्राम स्तर तक तैयारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
रैफरल सेवाओं के अंतर्गत एएलएस, बीएलएस एम्बुलेंस की उपलब्धता एवं परिवहन साधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही कोविड परीक्षण प्रयोगशाला, रैपिड किट की उपलब्धता की तैयारियां, चिकित्सक स्तर पर आवश्यक दवाईंयां, ऑक्सीजन की उपलब्धता, परिवहन की उपलब्धता, टेलीमेडिसिन सेवाओं की उपलब्धता आदि सुनिश्चित की गई।