सिवनीः बिना मुंडेर के कुएं में गिरा शावक तेन्दुआ, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

सिवनी, 07 अगस्त । दक्षिण सामान्य वन मंडल के सिवनी परिक्षेत्र की बाम्हनदेही सर्किल की बीट केकडवानी स्थित एक किसान के खेत में बिना मुंडेर के कुंए में सोमवार की अल सुबह एक शावक तेंदुआ गिर गया जिसे विभागीय टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर शावक तेंदुए को प्राकृतिक आवास में छोडा है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी दानसी उइके ने बताया कि सूचना पर सोमवार की अल सुबह वन परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के बाम्हनदेही सर्किल की बीट केकडवानी स्थित गणेश पिता रामदयाल निवासी केकडवानी के खेत में स्थित बिना मुंडेर के कुंए में तेंदुए का शावक गिर गया था जिसका विभागीय टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया जाकर शावक तेंदुए को प्राकृतिक आवास मे छोडा गया है।

उन्होंने बताया गया कि विभागीय टीम द्वारा ग्रामीणों को आवश्यक समझाइश दी गई तथा कुंए में मुडेर बनाने हेतु कहा गया जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।

कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके , दसोद लाल कुडेपा, मुकेश तिवारी, मानसिंह वनवाले, भूपेन्द्र ठाकुर सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।

इस संबंध में दक्षिण सामान्य वन मंडल सिवनी डीएफओ, सुदेश महिवाल ने कहा कि सोमवार की सुबह सूचना मिली थी कि कुएं में तेन्दुए का शावक गिर गया है। सूचना के बाद वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया जाकर शावक को सुरक्षित वन में छोड़ा गया है।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!