Seoni: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए गुड सेमेरिटन योजना का शुभारंभ

सिवनी, 23 फरवरी। जिले में बुधवार को सडक दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए गुड सेमेरिटन योजना का शुभांरभ किया गया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मोटरयान सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर ( 01 घंटे) में अस्पताल, ट्रामा केयर सेन्टर पहुँचाकर एवं उनकी जिंदगी बचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि 05 हजार रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने हेतु गुड सेमेरिटन योजना बनाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद हेतु प्रोत्साहन एवं प्रेरणा देना है।
इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो मोटर यान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर (1 घंटे के अंदर) में अस्पताल, ट्रामा केयर सेंटर तत्परता से पहुँचाकर घायल व्यक्ति की जान बचाता है वे सभी व्यक्ति इस अवार्ड के लिये पात्र होगें एवं ऐसे व्यक्तियों को शासन की ओर से 05 हजार रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा।
आगे बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों,कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!