Seoni: मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा लाड़ली बहना सम्मेलन

मुख्यमंत्री देंगे विभिन्न विकास की सौगाते

सिवनी 19 अप्रैल । गुरूवार 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में केवलारी में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान अधिकृत प्रवास कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार 20 अप्रैल को दोपहर 12.05 बजे केवलारी पहुंचेंगे तथा लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण- भूमिपूजन करते हुए विकास की सौगाते देंगे।

कार्यक्रम में जिले के सांसदगण, विधायकगणों, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में हितग्राहियों की उपस्थिति रहेगी।

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने पात्र महिलाएं करें आवेदन -विधायक राकेश पाल सिंह
केवलारी में आयोजित सम्मेलन में पहुंचने की गई अपील

मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर विधानसभा मुख्यालय केवलारी में सम्मेलन आयोजित है जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगें। जिले की केवलारी विधानसभा के भाजपा विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आज आगमन हो रहा है और यहां पर महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का महासम्मेलन आयोजित है। विधानसभा क्षेत्र केवलारी सहित जिले की महिलाओं से इस सम्मेलन में पहुंचने का आग्रह केवलारी विधायक द्वारा किया गया है।
केवलारी विधानसभा के विधायक राकेश पाल सिंह ने सभी पात्र महिलाओं से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर अपने आवेदन पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज कराएं, ताकि उन्हें 10 जून से योजना की पात्रतानुसार 1000 रुपए प्रतिमाह प्राप्त हो सके। योजना अंतर्गत आवेदन अंतिम तिथि 30 अप्रैल किए जा सकते हैं।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!