सिवनीः शिक्षकों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, नौ स्थानों पर लगाया पंडाल
सिवनी, 18 अगस्त। जिले के शिक्षकों ने पूरे जिले में नौ स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर हड़ताल शुरू कर दी है विगत 3 वर्षों से लगातार अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखने पर भी मांग पूरी ना होने की स्थिति में पूरे प्रदेश मैं एक साथ प्रांतीय आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने भी नौ स्थानों, सिवनी, बरघाट, आदेगांव, सिहोरा, धूमा, गणेशगंज, छपारा, घंसौर, धनौरा पर बैठकर धरना प्रदर्शन हड़ताल शुरू कर दी है वहीं आगामी दिनों में और भी पांच स्थानों पर शिक्षक अलग-अलग बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह बात आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कपिल बघेल ने रविवार की देर रात्रि कही है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के संभागीय उपाध्यक्ष जबलपुर श्रीमति नीलिमा मिश्रा ने कहा कि शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल शुरू कर दी है जिले में 09 स्थानों पर पंडाल लगाया गया है। हमारी 06 सूत्रीय मांगों में मुख्य मांगे है पुरानी पेशन बहाली की जाये और कोरोना काल एवं असमय मृत हुये शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जायें। क्रमोन्नति समयमान वेतनमान विगत 4 वर्षों से लंबित है उसको लागू किया जाए इत्यादि प्रमुख मांगों के लिए शिक्षक अब आंदोलित हो गया है। शासन-प्रशासन और सरकार हमारी बातों को सुन नही रहे है जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रांरभ रहेगी। बीते दिन भोपाल में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश अपनी बात रखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने गया था लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा बीच रास्ते में रोककर ही शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया जिससे कई शिक्षक घायल हुये। प्रदेश के हजारों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए । इन सभी बातों से आक्रोशित होकर पूरे प्रदेश सहित जिले का शिक्षक अब आंदोलित हो चला है।

कपिल बघेल ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल में शिक्षकों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन जल्द से जल्द लागू की जाए और कोरोना का हाल में मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति जल्द से जल्द दी जाए। क्रमोन्नति समयमान वेतनमान विगत 4 वर्षों से लंबित है उसको लागू किया जाए इत्यादि प्रमुख मांगों के लिए शिक्षक अब आंदोलित हो गया है।
बताया कि सभी विभागों के सहयोगी संगठनों के सहयोग से प्रदेश का समस्त शिक्षक अपनी मांगों को विगत 4 वर्षों से ब्लॉक एवं जिला स्तर पर मांगते आया है जिसके लिए 4 सितंबर को जिले में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया था एवं 13 सितंबर को भोपाल में एकत्रित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी बात कहने गये लेकिन प्रशासन ने भोपाल में शिक्षकों को घुसने तक नहीं दिया एवं लाठीचार्ज कर भगाया। प्रदेश के हजारों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए । इन सभी बातों से आक्रोशित होकर पूरे प्रदेश सहित जिले का शिक्षक अब आंदोलित हो चला है। सभी शिक्षकों का कहना है कि एक तो हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। दूसरी तरफ हमें लाठी डंडों से पीटा जा रहा है एवं कार्यवाही की नोटिस जारी की जा रही हैं । इन सब बातों से शिक्षक आक्रोशित और आंदोलित हो चला है शीघ्र ही यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेश सहित जिले का शिक्षक भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन भी जिले के कम से कम 15 स्थानों पर शुरू करेगा।
कपिल बघेल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके जल्द से जल्द बातचीत कर मांगे पूरी की जाए ताकि हम स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ा सकें। यदि हमारी मांगों को नहीं पूरा किया गया तो समस्त विभागों के कर्मचारी एक साथ लामबंद होकर अपनी मांगों को रखेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद