सिवनीः एसटीएफ लगी जांच में, जल्द हो सकता है बाघ के शिकार का खुलासा आरोपितो के नाम


सिवनी, 02 अक्टूबर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत परिक्षेत्र कुंभपानी बफर (छिंदवाडा जिला क्षेत्र) के ग्राम कोडा पिंडरई में पेंच नदी में शनिवार की सुबह तीन चार दिन पुराना वयस्क नर बाघ का शव तैरता हुआ मिला था। वन्यप्राणी चिकित्सक के अनुसार वयस्क नर बाघ को करंट लगाकर मारा गया था और उसका एक पैर काटकर शव को पेंच नदी में बहा दिया गया था। इस मामले में पेंच पार्क की टीम सहित जबलपुर एसटीएफ की टीम घटना स्थल से साक्ष्य एक़ित्रत कर जांच में जुटी है। वहीं सूत्रों की मानें तो टीम आरोपितों के ठिकानों तक पहुंच चुकी है और जल्द ही उनके नाम का खुुलासा करने वाली है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो आरोपित नजदीकी जिले के हैं और आधुनिक तकनीकी की मदद से जांच टीम तीन आरोपितों के घर डॉग स्कावड लेकर पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो जांच टीम अभी इस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है। वहीं जांच टीम को आधुनिक तकनीक और मृत बाघ के पगमार्क , विष्ठा और बालों की मदद से आरोपितों के घर तक पहुंच चुकी है तथा शिकार की सामग्री भी जब्त की है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो जांच टीम सोमवार को तीन आरोपितों के साथ अन्य नाम का खुलासा कर सकती है फिलहाल टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!