Seoni: 2 प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

सिवनी, 26 जुलाई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी द्वारा तहसील केवलारी के ग्राम खुरसुरा रा.नि.मं. उगली निवासी अनीता बाई की नाव दुर्घटना होने पर पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारसान पति दुर्गेश कुमार को म.प्र.राजस्व पुस्तक परिपत्र छ: क्रमांक-4 अंतर्गत 4 लाख रूपये आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

  इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी द्वारा तहसील केवलारी के ग्राम बेलगांव निवासी धरमसिंह पिता लिक्खन की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर मृतक की निकटतम वारसान पत्नी कृष्णाबाई को म.प्र.राजस्व पुस्तक परिपत्र छ: क्रमांक-4  अंतर्गत  4 लाख रूपये आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।               

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!