Seoni: अमृत सरोवर योजनान्तर्गत जिलें में बनाये जाएंगे सौ तालाब
सिवनी, 23 अप्रैल। जिलें में अमृत सरोवर योजनान्तर्गत 30 मई तक कुल 100 तालाबों का निर्माण किया जाना हैं। इस कार्य को गति देने में निर्माण विभाग तथा ठेकेदार मशीनों की सहायता से तालाबों की खुदाई कर सहयोग कर सकते हैं। उत्खनित मिट्टी का उपयोग उनके द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्याे में किया जा सकेगा। प्रस्तावित तालाबों के पूर्ण हो जाने से आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों की पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा साथ ही स्थानीय स्तर पर मत्स्य पालन तथा सिंगाड़े की खेती को बढ़ावा मिलेगा।
यह बात शनिवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल ने कही।
उन्होनें बताया कि जिलें में अमृत सरोवर योजनान्तर्गत नवीन तालाबों के निर्माण कार्य में अन्य निर्माण विभागों के सहयोग के उद्देश्य से निर्माण विभागों के अधिकारियों तथा ठेकेदारों की बैठक शनिवार 23 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें उन्होनें अधिकारियों तथा ठेकेदारों को अवगत कराया कि जिलें में अमृत सरोवर योजनान्तर्गत 30 मई तक कुल 100 तालाबों का निर्माण किया जाना हैं। इस कार्य को गति देने में निर्माण विभाग तथा ठेकेदार मशीनों की सहायता से तालाबों की खुदाई कर सहयोग कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद