Seoni: घंसौर में आयोजित हुआ स्‍वास्‍थ्‍य मेला

सिवनी, 29 अप्रैल। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखंडो आयोजित स्‍वास्‍थ्‍य मेलों की कड़ी में विगत 28 अप्रैल को केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र घंसौर में स्‍वास्‍थ्‍य मेला आयोजित हुआ।

  स्‍वास्‍थ्‍य मेले में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें तहसीलदार श्री रविन्‍द्र पारधी एवं नर्मदा ग्रुप के सदस्‍यों के द्वारा रक्‍तदान किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य मेले में जिलास्‍तर से आए विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के विभिन्‍न ग्रामों से आए महिला/ पुरूष, बच्‍चे, तथा गर्भवती माताओं को उनकी आवश्‍यकता अनुसार स्‍वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श देते हुए रोग संबंधी नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। मेले में आए आमजनों को शासन की राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड तथा हेल्‍थ आई.डी.कार्ड बनाए गये।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन का उद्देश्‍य हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के प्रति लोगो को जागरूक करना था। आगामी समय में भी शासन के निर्देशानुसार ऐसे स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा।

उक्‍त कार्यक्रम में स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्‍त, स्‍थानीय प्रशासन तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्‍तव, बीएमओ डॉ. भारती सोनकेशरिया, डीसीएम संदीप श्रीवास, उपजिला विस्‍तार एवं माध्‍यम अधिकारी शांति डहरवाल, एएनएम कुसुम चंद्रवंशी, बीसीएम अवधेश गोस्‍वामी तथा विभाग के समस्‍त सुपरवाईजर, एएनएम, आशा, आशा सहयोगी, एमपीडब्‍ल्‍यू तथा अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान संवाद

बंद औद्योगिक इकाईयों के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश
सिवनी, 29 अप्रैल।महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उदयोग केंद्र सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताय कि संयुक्त संचालक उद्योग परिक्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर श्री क्लोरेंश मार्टिन द्वारा शुक्रवार 29 अप्रैल को अर्द्धशहरीय औद्योगिक संस्थान सिवनी तथा औद्योगिक क्षेत्र भुरकलखापा का दौरा किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा बंद इकाईयों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!