सिवनीः जनता के बीच रह कर पांच साल केवलारी की सेवा की है-राकेश पाल सिंह

कोरोना काल में लगातार जनता की सेवा में हाजिर रहा हूं।
सिवनीः 28 अक्टूबर। जिले के केवलारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया और आगामी 17 नवम्बर को भाजपा के पक्ष कमल का बटन दबाने का आग्रह किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि पांच साल के अपने कार्यकाल में वह केवलारी विधानसभा के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और उनका उद्देश्य केवलारी विधानसभा का सम्पूर्ण विकास कराना है। वह अपने पांच साल के कार्यकाल में लगातार जनता के बीच रह कर सेवा करते रहे हैं, चाहे फिर कोरोना जैसी महामारी का समय हो।
उन्होंने विभिन्न गांवों में ग्रामवासियों से कहा कि सम्पूर्ण केवलारी विधानसभा एक कृषि प्रधान क्षेत्र है उन्होंने क्षेत्र में संचित भूमि को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है, बिजना,हरई माइक्रो इरीगेशन योजना के अंतर्गत अंजनीया, चंडी, बिहिरिया प्रतापगढ़, गोरखपुर, हरई, देवरी, सुकरी एवं अन्य गांवों में सिंचित भूमि का रकवा बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए केवलारी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की गई है, छपारा केवलारी महाविद्यालय में अतरिक्त बिल्डिंग का निर्माण किया गया है।
राकेश पाल सिंह ने कहा कि केवलारी का विकास 28 साल तक अवरूद्ध रहा है। यहीं बीते पांच सालों में ही केवलारी में विकास की गति देखने को मिली है। अगर पिछले विधायकों की मंशा केवलारी विधानसभा के विकास की रही होती तो आज केवलारी विधानसभा की गितनी प्रदेश की विकसित विधानसभाओं में होती। लेकिन पूर्व के विधायकों ने सिर्फ अपने और अपने परिवारों की चिंता की और क्षेत्र के लोगों के विकास और बुनियादी ढांचे के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया।
भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने आज ग्राम खेड़ा, खिरखिरी, अमोली. आमानाला, तिघरा, रैपुरा, खैरी, दोदावाली, पिंडरई, कुडारी, मोहगांव, रावठान, सुकवाह, मुंगवानी, धनोरा खुर्द, सुनवारा आदि गांवों का दौरा किया, और आगामी 17 नवम्बर को कमल का बटन दबाने की अपील की।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed